लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

दिल्लीवासियों को विकसित स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ मिलेगा : रेखा
दिल्लीवासियों को विकसित स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ मिलेगा : रेखा
एजेंसी    24 Jul 2025       Email   

नयी दिल्ली .... दिल्ली की मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि राजधानी के लोगों को अब विकसित स्वास्थ्य व्यवस्था का लाभ मिलेगा और उन्हें अपना इलाज करवाने में कोई तकलीफ नहीं होगी।
श्रीमती गुप्ता ने आज तीन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परियोजनाओं अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस), 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और आठ नए जन औषधि केंद्र (जेएके) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों का डिजिटलीकरण होना उसकी प्रगति का सूचक है। देश की राजधानी के लोगों को अब इतना विकसित स्वास्थ्य सिस्टम मिलेगा कि उन्हें अपना इलाज करवाने में कोई तकलीफ नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एक सशक्त, समावेशी और तकनीक-सक्षम स्वास्थ्य प्रणाली के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिससे दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा “ हमारी सरकार दिल्ली के स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत करने में लगी है। एक महीना पहले 33 आयुष्मान केंद्रों का उद्घाटन हुआ। आज फिर हम 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन कर रहे हैं। इसके बाद विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में इन्हें जनता को समर्पित करने का कार्यक्रम करेंगे। दिल्ली का स्वास्थ्य ढांचा धीरे-धीरे डिजिटल युग में प्रवेश कर रहा है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) भी शुरू कर दी गई है। अब अगर किसी व्यक्ति को ओपीड़ी, टेस्टिंग के लिए टाइम लेना है, अस्पताल से जुड़े लैब, रेडियोलोजी, मेडिकल रिकॉर्ड, बिलिंग, एंबुलेंस, एडमिनिस्ट्रेशन, हर तरह की प्रक्रिया की जानकारी लेनी है तो इस डिजिटल प्लेटफार्म पर जाकर अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं। अब मरीज या उसका रिश्तेदार घर बैठे अपने लिए डॉक्टर से टाइम तय करवा लेगा। उसे कहीं धक्के खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारी सरकार दिल्ली की जनता का हेल्थ रिकॉर्ड बना रही है। लोग अपना कार्ड प्रस्तुत करेंगे, उसकी जांच के बाद इलाज शुरू हो जाएगा। इस तरह से राजधानी के अस्पतालों का डिजिटलीकरण होना दिल्ली की प्रगति का सूचक है।
उन्होंने कहा कि अब दवाइयों की खरीद में भ्रष्टाचार रोक दिया गया है। अब डिजिटल प्लेटफार्म से दवाओं की खरीद की जा रही है। महंगी दवाइयों की खरीद हमने पहले भी जन औषधि केंद्र खोल कर बंद कर दी है। स्वास्थ्य सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए अस्पतालों के लिए स्थायी भर्ती शुरू कर दी गई है। हमने 1350 से अधिक नर्सिंग स्टाफ को स्थायी करने के पत्र जारी किए। यह पद पिछले 10 सालों से भरे नहीं गए थे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं के इतिहास में एक मील का पत्थर है। उन्होने कहा “हमारी सरकार का प्रयास है कि हर नागरिक तक सस्ती, सुलभ और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं बिना किसी भेदभाव के पहुंचे। सरकार का लक्ष्य राजधानी में कुल 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना करना है, ताकि हर मोहल्ले और कॉलोनी तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें।






Comments

अन्य खबरें

हथकरघा, हस्तशिल्प में पुराने कौशल के साथ आधुनिक उपकरणों के प्रयोग की सिफारिश
हथकरघा, हस्तशिल्प में पुराने कौशल के साथ आधुनिक उपकरणों के प्रयोग की सिफारिश

भुवनेश्वर.... केन्द्रीय कपड़ा सचिव नीलम शमी राव ने कपड़ा क्षेत्र में दस्तकारों की उत्पादकता बढ़ाने और कठिन परिश्रम की आवश्यकता कम करने के लिए पारंपरिक हस्त-कौशल के साथ आधुनिक उपकरणों के साथ संतुलित

पहली छमाही में राजकोषीय घाटा बजट अनुमान के 36.53 प्रतिशत पर
पहली छमाही में राजकोषीय घाटा बजट अनुमान के 36.53 प्रतिशत पर

नयी दिल्ली.... चालू वित्त वर्ष पहली छमाही में अप्रैल से सितंबर तक केंद्र का राजकोषीय घाटा बजट अनुमान के 36.53 प्रतिशत पर रहा है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अप्रैल से सितंबर के दौरान कुल

रुपया लगातार दूसरे दिन टूटा
रुपया लगातार दूसरे दिन टूटा

मुंबई.... विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूंजी बाजार से पैसा निकालने के कारण शुक्रवार को रुपये में 1.50 पैसे की गिरावट देखी गयी और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.7050 रुपये प्रति डॉलर बोला

आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक में अर्थव्यवस्था पर मंथन
आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक में अर्थव्यवस्था पर मंथन

नयी दिल्ली.... भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय निदेशक मंडल की शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर में हुई बैठक में वैश्विक और घरेलू आर्थिक परिदृश्य पर गहन विचार-विमर्श किया गया। केंद्रीय बैंक ने