नयी दिल्ली.... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के पास सकारात्मक दृष्टि नहीं है और इसी नकारात्मक सोच का परिणाम है कि वह हर चुनाव हार रही है और पिछले छह विधानसभा चुनाव में यह राष्ट्रीय दल एक चुनाव में भी सौ सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका है।
श्री मोदी ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-राजग को मिली प्रचंड जीत के बाद शुक्रवार शाम को यहां पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा "2024 के लोकसभा चुनाव के बाद, देश के 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं और इन छह चुनावों में कांग्रेस एक बार भी 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। आज के दिन, सिर्फ एक चुनाव में जितने हमारे विधायक चुने गए हैं, कांग्रेस पिछले 6 चुनाव में उतने विधायक भी नहीं जीत पाई थी।"
प्रधानमंत्री ने कहा "आज के दिन, सिर्फ एक चुनाव में हमारे जितने विधायक चुने गए हैं, कांग्रेस पिछले 6 चुनाव में उतने विधायक भी नहीं जीत पाई थी। कांग्रेस के पास देश के लिए कोई पॉज़िटिव विज़न नहीं है। सच्चाई यह है कि आज कांग्रेस 'मुस्लिम-लीगी माओवादी कांग्रेस' यानी एमएमसी बन गई है। कांग्रेस का पूरा एजेंडा इसी पर चलता है, इसलिए कांग्रेस के भीतर भी अब एक नया धड़ा पैदा हो रहा है, जो इस नकारात्मक राजनीति से असहज है।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार जिस रास्ते पर पार्टी को लेकर चल रहे हैं, उसके प्रति घोर निराशा और घोर नाराज़गी अंदर ही अंदर पनप रही है। उन्होंने कहा "मुझे आशंका है—हो सकता है, आगे कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन हो।"