नयी दिल्ली.... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार 19 नवंबर को पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे जिसके अंतर्गत किसानों को सीधे उनके खाते में प्रत्येक किस्त के 2000 रुपये भेजे जाते हैं।
शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते कहा गया पीएम-किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के तहत देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को अब तक 3.70 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
सरकार का कहना है कि डिजिटल फिनटेक प्रौद्योगिकी से पीएम-किसान जैसे कार्यक्रमों को मजबूती से लागू करने में मदद मिली है क्यों कि इसमें पहचान के लिए इसे आधार से भी जोड़ा गया है। इस कार्यक्रम ने बैंक खातों के ई-केवाईसी, मोबाइल ऐप और किसान-ईमित्र ने इस कार्यक्रम को किसानों तक पहुंचाने में मदद मिली है। सरकार देश में सामाजिक कल्याण लाभों की निर्बाध गति सुनिश्चित करने के लिए किसान रजिस्ट्री शुरू की गई है।
पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना, प्रत्येक पात्र किसान परिवार को 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह योजना 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
पीएम किसान योजना के महत्व को देखते हुए, पीएम किसान पोर्टल और केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) पर शिकायत निवारण प्रणाली उपलब्ध कराई गई है। किसान अपनी समस्याओं को सीधे पीएम-किसान पोर्टल पर दर्ज करा सकते हैं और त्वरित एवं समय पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
किसानों को वास्तविक समय में शिकायतों का समाधान करने के लिए, किसान-ई-मित्र चैटबॉट भी उपलब्ध कराया गया है। यह तकनीकी और भाषाई बाधाओं को दूर करता है और किसानों को अपनी भाषा में अपनी समस्याओं का समाधान करने की सुविधा प्रदान करता है। हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, ओडिया, मलयालम, गुजराती, पंजाबी, तेलुगु, मराठी और कन्नड़ सहित 11 प्रमुख क्षेत्रीय भाषाओं में सुलभ होने से यह ऐप तकनीकी और भाषाई बाधाओं को दूर करता है।