- छात्रावास में एक प्रोफेसर और मोबिलिटी ट्रेनर की रीडर के रूप में लगी ड्यूटी
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. निशीथ राय ने दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें दी जाने वाली सुविधाएं बढ़ा दी हैं। छात्रावास की कक्ष संख्या एवं लिफ्ट में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए जानकारी ब्रेललिपि में दिए जाने पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ने काम शुरू कर दिया है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. एपी तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रावास में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए रोजाना शाम 5 से 7 बजे दृष्टिबाधित विभाग के असिस्टेन्ट प्रोफेसर आशीष कुमार गुप्ता तथा मोबिलिटी ट्रेनर नीरज दीक्षित की बतौर रीडर के रूप में तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा छात्रावास में जलापूर्ति की कमियों को दूर किया जा रहा है।
सॉफ्टवेयर के प्रयोग में मदद करेंगे इंस्ट्रक्टर
उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर लैब में इंस्ट्रक्टर दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की सॉफ्टवेयर के प्रयोग में मदद करेंगे। इसके निर्देश दे दिए गए है। संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों को इस बात के निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह विद्यार्थियों से उनकी जरूरत के हिसाब से ब्रेल पुस्तक, सामग्री एवं सॉफ्टवेयर की सूची प्राप्त कर शीघ्र ही प्रस्तुत कर दें जिससे कि इन्हें विद्यार्थियों को मुहैया कराया जा सके। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये हैं कि कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केन्द्र, बैरियर-फ्री स्टेडियम एवं केन्दीय पुस्तकालय का काम यथाशीघ्र पूरा कर लें।