लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

सरकार की सख्ती और कालेधन पर लगाम
सरकार की सख्ती और कालेधन पर लगाम
सुरेश हिंदुस्थानी    05 Jul 2017       Email   

अभी हाल ही में स्विस बैंक द्वारा जारी किए गए कालेधन के आंकड़ों से यह प्रमाणित हो गया है कि जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार पदारूढ़ हुई है, तब से कालेधन में कमी आई है। हालांकि कालेधन के मामले को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साधने का अवसर कभी नहीं चूकता। लेकिन यह सत्य है कि जब कोई बुराई स्थापित हो जाए तो उसे समाप्त करने में समय लग सकता है। वर्तमान में विपक्ष की राजनीति को देखकर ऐसा ही लगता है कि वह बुराई को जीवित रखना चाहते हैं। कालेधन और भ्रष्टाचार जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए जो अभियान नरेंद्र मोदी की सरकार ने प्रारंभ किया है। उसे समाप्त करने के लिए पूरे देश का समर्थन मिलना चाहिए, लेकिन हमारे देश में इसका उलटा ही हो रहा है। विपक्ष तत्काल परिणाम चाह रहा है। विपक्षी राजनीतिक दलों में कांग्रेस सहित कई ने पहले सरकार चलाई है, उसे पता होना चाहिए कि कोई भी समस्या एक दिन में समाप्त नहीं हो सकती।
वर्तमान में केंद्र में पदस्थ नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रारंभ होते ही इस बात के स्पष्ट संकेत दे दिए थे कि उनकी सरकार आर्थिक स्तर पर की जा रही गड़बड़ियों पर सख्ती से लगाम लगाएंगे। मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से इस बात का प्रमाण मिलता दिखाई देने लगा है। चाहे वह कालेधन पर लगाम लगाने के लिए एसआईटी के गठन का मामला हो या फिर नोटबंदी का मामला और अब हाल ही में लगाया गया जीएसटी। सभी की परिधि में कहीं न कहीं भ्रष्टाचार और कालेधन का पर लगाम लगाने का ही उपक्रम दिखाई देता है। यह बात सही है कि जब से देश में मोदी सरकार आई है, तब से सरकार की ओर से भ्रष्टाचार का कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया गया, जो संदेह को जन्म देता हो, लेकिन हमारे देश में यह बात प्रचलित धारणा सी बन गई थी कि देश से भ्रष्टाचार का समाप्त होना असंभव सा है। इस बात को एक धारणा के रूप में स्वीकार किया जाने लगा था कि भ्रष्टाचार जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में हमने यह खुलेआम तरीके से देखा भी था कि केंद्रीय मंत्री भ्रष्टाचार की गिरफ्त में आने लगे, इतना ही नहीं, उन्हें जेल भी जाना पड़ा। करोड़ों अरबों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगे। नेताओं के नाम पर संपत्तियां पैर पसारने लगीं। भारतीय नेता और अधिकारियों द्वारा अनुचित तरीके कमाया हुआ धन विदेशी बैंकों में छिपाया जाने लगा। जिसे हम कालेधन के रूप में याद करते हैं। मनमोहन सिंह सरकार के समय भ्रष्टाचार करना नियति सा बन गया था। लेकिन देश में आज हालात बदले हुए दिखाई देते हैं। हम जानते हैं कि कांग्रेस शासन में किए जा रहे भ्रष्टाचार के कारण देश को अरबों का नुकसान हुआ, जो कम से कम वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दिखाई नहीं दे रहा। यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, लेकिन कांग्रेस के नेता यह बात मानने को तैयार ही नहीं हैं। वास्तव में कांग्रेस वर्तमान में रचनात्मक भूमिका का निर्वाह करती दिखाई नहीं दे रही। वह तो केवल आपने आपको विरोध करने की भूमिका तक ही सीमित रख कर अपनी राजनीति कर रही है। कांग्रेस को चाहिए कि वह केवल अपने सिद्धांतों की ही राजनीति करेए नहीं तो विरोध करना ही कांग्रेस का स्वभाव बन जाएगा और फिर कांग्रेस जिस सिद्धांत की बात करती है, वह एक दिन हवा हो जाएंगे। 
वर्तमान में केंद्र सरकार की कार्यशैली को देखकर ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने वाली असंभव लगने वाली धारणा को संभव बना दिया है। वास्तव में दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं होता, लेकिन अच्छे काम को करने के लिए जैसी कठोरता की आवश्यकता होती है, वैसी ही कठोरता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई है। यह स्पष्ट धारणा है कि असंभव लगने वाले काम की जब प्रक्रिया प्रारंभ होती है, तब शरू में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जैसे ही दिन निकलते जाते हैं, वैसे ही उसके लाभ मिलना शुरू हो जाते हैं। राजनीतिक विरोधी कितना भी विरोध करके कितना भी यह जताने का उपक्रम करें कि मोदी सरकार जनता की विरोधी है, लेकिन जनता भी इस सत्य को अच्छे से जान चुकी है कि सरकार का कदम केवल कालेधन और भ्रष्टाचार को रोकने वाला कदम है। मात्र इसी कारण विदेशी बैंकों में जमा भारत का कालाधन लगातार कम होता जा रहा है। मोदी सरकार से पूर्व विदेशी बैंकों में जमा होने वाले धन की बेतहाशा वृद्धि हो रही है, लेकिन अब वृद्धि तो दूर की बात उसमें कमी आती जा रही है। स्विस बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत 2015 में 75वें स्थान पर था, वर्तमान में वह 88वें स्थान पर आ गया है। वहीं स्विस बैंक में भारत का कालाधन अब केवल 0.04 प्रतिशत ही है। अब सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर को लागू करके कालेधन पर अंकुश लगाने का एक और कदम आगे बढ़ाया है। जो निश्चित ही इस भ्रष्टाचार और कालेधन को समाप्त करने में एक अभूतपूर्व कदम ही सिद्ध होगा। यह बात सही है कि कोई भी काम केवल सरकार के सहारे ही संभव नहीं है। इसको सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और आम जनता को सरकार का कदम से कदम मिलाकर समर्थन करना चाहिए। हम यह भी अच्छी तरह से जानते ही हैं कि सरकार की कोई योजना असफल तभी होती है, जब प्रशासन सक्रियता से काम नहीं करता। पहले की सरकारों के समय योजनाएं तो बन जाती थीं, लेकिन उसकी जनता को जानकारी नहीं होती थी, अब मोदी सरकार ने योजनाओं का जो रूप प्रस्तुत किया है, उसकी जानकारी पूरे देश को हो जाती है, योजना की सफलता का एक रूप यह भी है। विदेशी बैंकों में कालेधन का कम होना सरकार की कठोर नीतियों का ही परिणाम है।






Comments

अन्य खबरें

मोदी जेल का खेल बंद कर हमें एक साथ जेल में डाल दें: केजरीवाल
मोदी जेल का खेल बंद कर हमें एक साथ जेल में डाल दें: केजरीवाल

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि रोज-रोज जेल का खेल खेलना बंद कीजिए और रविवार

मोदी मेरे सवालों से डरते हैं इसलिए बहस नहीं करते : राहुल
मोदी मेरे सवालों से डरते हैं इसलिए बहस नहीं करते : राहुल

नयी दिल्ली।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि श्री मोदी उनके सवालों से डरते हैं इसलिए उनसे बहस करने के लिए तैयार नहीं

भाई-भतीजावाद की राजनीति से सावधान रहे देश की जनता: मोदी
भाई-भतीजावाद की राजनीति से सावधान रहे देश की जनता: मोदी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर दिवालेपन का आर्थिक एजेंडा अपनाने और भाई-भतीजावाद की नीति पर चलने का आरोप लगाते हुये जनता को उनके प्रति आगाह किया है। श्री मोदी ने

आज का इतिहास
आज का इतिहास

नयी दिल्ली... भारतीय एवं विश्व इतिहास में 18 मई की महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है। 1881-एक वकील, राजनीतिज्ञ और संविधान सभा के सदस्य राम लिंगम चेट्टियार का जन्म। 1912-पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म