लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

कमीशनबाजी में 7,29,600 लाख के पेमेंट का एक्सईएन पर आरोप, ठेकेदार ने सेटलमेंट की बात को किया रिकार्ड
कमीशनबाजी में 7,29,600 लाख के पेमेंट का एक्सईएन पर आरोप, ठेकेदार ने सेटलमेंट की बात को किया रिकार्ड
Daily News Network    08 May 2024       Email   

मनीष सिंह

गाजीपुर। वाह भाई एक्सईएन साहब! प्रचंड धूप और मुसलाधार बारिश में ठेकेदार टेंडर के हिसाब से कार्य कराये और आप कमीशनबाजी के चक्कर में उसका पेमेंट रोक दे, यह तो बहुत नाइंसाफी है। यही नहीं एक्सईएन साहब ने कमीशन न मिलने पर सेटलमेंट के लिए एसडीओ को भी दाव पर लगा दिया। संयोग ही अच्छा था कि एसडीओ की वार्ता को ठकेदार ने अपने मोबाइल में वाइस रिकार्ड कर लिया और उसे एक प्रूफ के तौर पर अपने पास रख लिया। पिछले करीब तीन वर्षो से सोन यांत्रिक निर्माण खंड के एक्सईएन सम्बंधित ठेकेदार को पेमेंट के लिए दौड़ा रहे है। ठेकेदार का ही आरोप है कि कमीशनबाजी के चक्कर में एक्सईएन उसके पेमेंट को रोके हुए है। एक्सईएन और एसडीओ के बरगलाने के चक्कर में ठेकेदार ने अपना सिर पकड़ लिया है। यह भी नहीं कि इेकेदार ने अपना कार्य न पूर्ण किया हो फिर भी उसे पेमेंट के लिए दौड़ाया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। 

यह है पूरा प्रकरण

विजय कुमार राय निवासी बड़ालालपुर वाराणसी ‘मेसर्स कमल इंजीनियरिंग वर्क्स’ के नाम से अपना फर्म चलाते है। इसी फर्म के नाम से 14 फरवरी 2023 को सोन यांत्रिक निर्माण खंड वाराणसी के अधिशासी अभियंता उदय शंकर सिंह ने पत्र जारी कर स्पष्ट किया था कि उपखंड चतुर्थ देवकली पम्प कैनाल सैदपुर गाजीपुर में उपरोक्त कार्य के लिए अनुबंध संख्या-97/अ.अ/2022-23 के लिए धनराशि 7 लाख 29 हजार 600 रुपये मात्र इस कार्यालय से आप के नाम से पंजीकृत किया जा रहा है। अनुबंध द्वारा कार्य प्रारम्भ की तिथि 14 फरवरी 2023 एवं कार्य समापन की तिथि 14 मार्च 2023 तक निर्धारित की जाती है। इस कार्य के साइड इंचार्ज उपखंड चतुर्थ के एसडीओ यानि आशीष तिवारी होंगे। 


आश्वासन का घूट पिला रहे एक्सईएन व एसडीओ

पीड़ित ठेकेदार विजय कुमार राय का आरोप है कि वह एक बार नहीं बल्कि दर्जनों बाद एक्सईएन और एसडीओ से मिल चुके। हर बार उन्हें सिर्फ यही आश्वासन मिलता है कि हो जायेगा आपका काम, लेकिन आज तक मेरा भुगतान पेडिंग में है। एक्सईएन से मिलने पर वह एसडीओ से मिलने की बात कहते है और एसडीओ से मिलने पर वह एक्सईएन के पास जाने की बात कहते है। इस चक्कर में ठेकेदार पूरी तरह घनचक्कर हो गया है। 


सेटलमेंट का पड़ रहा दबाव

‘मरता क्या न करता’ वाली कहावत ठेकेदार विजय कुमार राय पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। इस विभाग में वह काफी समय से कार्य करा रहे है। हर बार कमीशनबाजी का खेल होता है, लेकिन इस पेमेंट के समय तो हद ही हो गई। ठेकेदार के मुताबिक उसने इस सम्बंध में कुछ दिन पूर्व एसडीओ उपखंड चतुर्थ आशीष तिवारी से मोबाइल पर वार्ता और उन्हें अवकत कराया कि एक्सईएन साहब पेमेंट करने के मूड में नहीं लग रहे है। इसपर एसडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि पहले हिसाब करा लिजिए फिर बाद में देखा जायेगा। ठेकेदार के मुताबिक हिसाब का साफ मतलब है कि पहले कमीशन की डिमांड पूरी कर दिजिए फिर भी पेमेंट हो जायेगा। एसडीओ के साथ ही हुई वार्ता को ठेकेदार ने अपने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया है। 


पर्सनल नम्बर रिसिव करने से परहेज करते है एक्सईएन

‘डीएनए’ जिला संवाददाता ने जब एक्सईएन के पर्सनल मोबाइल नम्बर 8318344236 पर शाम करीब 4.43 और बाद में 4.44 बजे फोन किया तो उनका मोबाइन रिसीव नहीं हुआ। बाद में जब एसडीओ आशीष तिवारी के मोबाइल नम्बर 7004266016 पर शाम 4.45 बजे फोन किया गया तो उनका मोबाइन रिसीव हो गया। संवाददाता के सवाल पर जबाब देने से पूर्व उन्होंने अपने ही पास बैठे अपने किसी अधिकारी से कहा कि ‘सर कोई पत्रकार फोन किये है और विजय राय के पेमेंट के सम्बंध में पूछ रहे है’। उनके बगल में जो विभाग के जो भी अधिकारी बैठे हो उन्होंने जो जबाब दिया वहीं जबाब एसडीओ ने संवाददाता को अपने माध्यम से दिया।

वर्जन

अभी देवकली पम्प कैनाल पर प्रोजक्ट चल रहा है। इधर बीच आचार संहिता लागू हो गई। इसलिए पेमेंट नहीं हो पाया। एक सवाल उन्होंने कहा कि ठेकेदार विजय कुमार राय से कमीशन की कोई बात नहीं हुई है। चुनाव समाप्त होने के बाद जैसे ही बजट आयेगी पमेंट कर दिया जायेगा। आशीष तिवारी- सहायक अभियंता उपखंड चतुर्थ






Comments

अन्य खबरें

मोदी जेल का खेल बंद कर हमें एक साथ जेल में डाल दें: केजरीवाल
मोदी जेल का खेल बंद कर हमें एक साथ जेल में डाल दें: केजरीवाल

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि रोज-रोज जेल का खेल खेलना बंद कीजिए और रविवार

मोदी मेरे सवालों से डरते हैं इसलिए बहस नहीं करते : राहुल
मोदी मेरे सवालों से डरते हैं इसलिए बहस नहीं करते : राहुल

नयी दिल्ली।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए शनिवार को कहा कि श्री मोदी उनके सवालों से डरते हैं इसलिए उनसे बहस करने के लिए तैयार नहीं

भाई-भतीजावाद की राजनीति से सावधान रहे देश की जनता: मोदी
भाई-भतीजावाद की राजनीति से सावधान रहे देश की जनता: मोदी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर दिवालेपन का आर्थिक एजेंडा अपनाने और भाई-भतीजावाद की नीति पर चलने का आरोप लगाते हुये जनता को उनके प्रति आगाह किया है। श्री मोदी ने

आज का इतिहास
आज का इतिहास

नयी दिल्ली... भारतीय एवं विश्व इतिहास में 18 मई की महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है। 1881-एक वकील, राजनीतिज्ञ और संविधान सभा के सदस्य राम लिंगम चेट्टियार का जन्म। 1912-पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म