नयी दिल्ली .... दिल्ली के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सरकार ‘विकसित दिल्ली’ की संकल्पना को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
श्री मिश्रा ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली स्थित खजूरी चौक का निरीक्षण कर खजूरी खास क्षेत्र के वृहद विकास के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जिसमें खजूरी चौक के पास यातायात को तेज़ और सुगम बनाने, सौंदर्यीकरण और अन्य ज़रूरी कार्य शामिल है। साथ ही खजूरी पुलिस स्टेशन और सभापुर इलाके में जगह जगह हो रहे जलभराव की समस्या का भी तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के सांसद मनोज तिवारी और घोंडा क्षेत्र से विधायक श्री अजय महावर भी उपस्थित रहे।
श्री मिश्रा ने कहा, “सरकार लोगों की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है। ट्रैफिक जाम, जलभराव और खराब सड़कों की समस्याओं को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है। दिल्ली के विकास में जनता का सहयोग भी जरूरी है।”