- दुष्कर्म के बाद बेटी को तड़पता छोड़ फरार हुआ दरिंदा पिता
- पीड़िता की मां ने दर्ज कराया मुकदमा, आरोपित की तलाश शुरु
गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर अर्धरात्रि एक कामांध पिता ने अपनी 4 वर्षीया अबोध बेटी के साथ दुष्कर्म किया। घटना की सूचना पीड़िता की मां ने शनिवार को थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। ध्ुष्कर्म की हौलनाक कहानी सुनने के बाद एसओ भांवरकोल ने तत्काल इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बिना समय गंवाये आरोपित को दबोचने के लिए दबिश भी डाली, लेकिन वह फरार हो चुका था। पीड़िता की मां के तहरीर पर कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने दर्द से बिलबिला रही बच्ची को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा। यहां पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया जायेगा। पीड़िता की मां के अनुसार बच्ची रात के वक्त घर में सोई हुई थी। इस दौरान उसके कामांध पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरोपित मौके से फरार हो गया था। उस वक्त लोक-लज्जा के भय से परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी, लेकिन सुबह करीब 11.35 बजे पीड़िता की मां सीधे थाने में आ धमकी और रोते हुए अपनी बच्ची के साथ हुई वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी। एसओ भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने तत्काल इस वारदात की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में आरोपित पिता के खिलाफ अपराध संख्या 66/2025 के तहत बीएनएस की धारा 65 (2) व 5 एम/6 पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। इस हौलनाक घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके के लोग आरोपित पिता को कोसने लगे। पीड़िता की मां अपनी बच्ची की हालत देख पूरी तरह से सदमे में आ गई है। हालांकि पीड़िता का इलाज मेडिकल कालेज में हो रहा है। एसओ भांवरकोल ने बताया कि इस मामले में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि आरोपित को दबोचने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जगह-जगह पर दबिश भी डाली जा रही है। जल्द ही आरोपित को दबोच कर उसके किये की सजा दिलाई जायेगी।