हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी देवेश तिवारी ने पिलर क्षतिग्रस्त करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रविवार शाम को तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में देवेश तिवारी ने आरोप लगाया कि बीते शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे के करीब शैलेन्द्र बहादुर व उनका पुत्र राहुल बहादुर निवासी शिवपुर जिला प्रयागराज व बिरजू बरगाही पता अज्ञात ने मेरे जमीन में गड़े पिलर को जबरदस्ती तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।इस संबंध में मेरी बड़ी माता प्रेमा देवी पूछने गई तो तीनों लोग गाली गलौज देते हुए धक्का-मुक्की करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने तीनों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि पिलर क्षतिग्रस्त करने व जान से मारने की धमकी देने वाले तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।