हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी लीलावती ने रविवार शाम को गांव निवासी पति-पत्नी के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में लीलावती ने बताया कि बीते 11 अप्रैल को शाम चार बजे जमीन के विवाद को लेकर गांव निवासी सभाजीत चौरसिया व उनकी पत्नी उर्मिला देवी मारने पीटने लगे व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर दंपती के विरुद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया महिला के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने वाले पति-पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।