मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शर्मा मोड़ त्रिमुहानी पर देर रात्रि ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो साइकिल सवार व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घनश्याम पटेल 52 वर्ष पुत्र रामजी निवासी बड़भुईली व रामाश्रेय 55 वर्ष पुत्र सुधराम निवासी उल्होपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर अपने - अपने साइकिल से अदलहाट बाजार स्थित शंकर जी के मन्दिर पर रामायण बोलने के लिए जा रहे थे। ये दोनों लोग जैसे ही अदलहाट बाजार स्थित शर्मा मोड़ त्रिमुहानी पर पहुंचे थे कि अहरौरा की तरफ से वाराणसी की तरफ गिट्टी लोड करके जा रही ट्रैक्टर ने दोनों साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे दोनों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना देर रात्रि की है। घटना की सूचना पर पहुंची अदलहाट पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। ट्रैक्टर का गुल्ला टूटने से ट्रैक्टर का बोंगा ट्राली डिवाइडर से टकरा गया जिससे डिवाइडर में दबकर दोनों की ब्यक्ति की मौत हो गई।