गाजीपुर। बहुचर्चित खानपुर डबल मर्डर केस में फरार चल रहे मुख्य आरोपित साहिल को जिले की क्राइम ब्रांच टीम ने दबोच लिया है। सूत्रों के अनुसार फरार आरोपित को दबोचने में पुलिस टीम को ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ा। फिलहाल आरोपित को किसी गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है। आरोपित को दबोचने में सर्विलांस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है।