- महंत ने पूर्व चेयरमैन सहित 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
- महंत ने पूर्व चेयरमैन पर लगाया मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
सादात, गाजीपुर। नगर स्थित शिव मंदिर कुटिया पर शुक्रवार को आए पंच दशनाम अखाड़ा वाराणसी के महंत अवधूत गिरी और सादात के पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव से विवाद हो गया। इस मामले में महंत अवधूत गिरी ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर पूर्व चेयरमैन सहित 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है।
उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया है कि वह शिव मंदिर पर अपने शिष्यों के साथ आए थे। पुराने महंत और व्यवस्थाओं आदि को लेकर चर्चा के दौरान पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव से जमकर कहासुनी हुई। विवाद इस कदर बढ़ गया कि पूर्व चेयरमैन के साथ ही 40-50 समर्थकों ने मंहत के साथ आए नरदेव गिरी और हिमांशु मिश्रा को बुरी तरह मारा पीटा। इसकी सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जखनियां के एसडीएम के साथ ही सैदपुर सीओ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आस पास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ किया। प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश मणि तिवारी ने बताया कि दोनों लोगों का मेडिकल कराया गया है। वहीं महंत अवधूत गिरी की तहरीर पर पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव, शंभू यादव सहित 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है l