सीखड़ (मीरजापुर): कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि किसानों द्वारा दो लाख हेक्टेयर से अधिक मक्के की खेती कि जा रही है और प्रदेश में मक्का उत्पादन में अपार संभावनाएं हैं ।त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।उन्होंने ने कहा कि सीखड़ विकास खंड के किसान काफी प्रगतिशील किसान हैं यहां पर 525 हेक्टेयर के लगभग त्वरित मक्का विकास अंतर्गत मक्का कि खेती किया गया है, मै उस क्लस्टर को देखने आया था। और किसानों से आग्रह करता हूं कि यहां पर कोई भी फसल क्लस्टर में माध्यम से करते है तो उन्हें कीट से लेकर के बिमारियों के प्रबंधन और मार्केटिंग कि व्यवस्था सही ढंग से हो जाती है। क्लस्टर के माध्यम से ही किसान खेती करने का काम करें। मै आज यहां क्लस्टर प्रदर्शन को देखने आया था। और उन्होंने हाई ब्रीड मक्का विकास कि दृष्टि से 2400 सौ रुपए प्रति एकड़ अनुदान और समान मक्का पर ₹2000 अनुदान कानुदान प्रति एकड़ में सरकार द्वारा दिया जा रहा है सेट कान एवं पाप कान पर ₹20000 प्रतीक हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को सरकार अनुदान उपलब्ध करा रही है मक्के की खेती करके किसान अपनी आमदनी को बढ़ाएं विभिन्न कार्यों में मक्के का उपयोग होता है जहां भोजन के लिए मक्के की जरूरत होती है वहीं पशु चारे के लिए बिन प्रकार के प्रोजेक्ट मक्के से तैयार किए जाते हैं ।
प्रदेश में मक्का उत्पादन में अपार संभावनाएं हैं उत्तर प्रदेश 665 लाख का उत्पादन कर रहा है और खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर है साथ ही उत्तर प्रदेश हेलो सब्जियों के मामले में भी आत्मनिर्भर है न केवल अपनी आवश्यकता की पूर्ति हेतु हम फल एवं सब्जियां उगा रहे हैं बल्कि उन्हें निर्यात कर आने आवश्यकता पूर्ति कर रहे हैं प्रदेश को मक्का उत्पादन में किसको को प्रोत्साहन हेतु 13 जनपदों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं साथ ही शंकर मक्का एवं देसी मक्का के साथ-साथ पाप कारण बच्चे कारण तथा स्वीट कारण पर भी अनुदान दिया जा रहा है। बढ़ावा देने की आवश्यकता है पर्यटक की अधिकता वाले क्षेत्रों में इसको बढ़ावा देने की आवश्यकता है जिससे किसको को लाभ मिलने के साथ-साथ व्यवसाय में वृद्धि हो सके इस प्रकार मक्का उत्तर प्रदेश के किसानों के किस वक्त बदल सकता है। कृषक गण गेहूं के विकल्प के रूप में मक्का की फसल ले सकते हैं ।अभी सरसों चना मसूर गेहूं आदि की खरीदारी की जा रही है बेहतर तरीके से की जा रही है जिससे को सही कीमत मिल सके इसके लिए आधुनिक प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी ने काफी प्रयास किया है इस कारण हमारा राज्य के भीतर पिछले वर्षों के अपेक्षा इस वर्ष पैदावार ज्यादा बढा है पिछले साल 540 लाख मीट्रिक टन और इस साल 700 लाख मिट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है । तिलहन एवं दलन की खेती को करने के लिए किसानों को प्रेरित किया।मक्के की खेती को बढ़ाया जा रहा है जिसे किसने की आमदनी दुगनी हो और किस मजबूत हो सरकार ने प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में जो भी उत्पाद पैदा हो रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उसको एमएसपी दर पर खरीदें जिससे सही कीमत मिल सके इसके लिए आदरणीय मोदी जी के मोब सरकार के मुख्यमंत्री योगी जी काफी प्रयासरत है इसी उत्पादन पिछले वर्षों में एक लाख मिट्टी तन से भी ज्यादा पैदावार हमने बढ़ाई हैं जहां पिछले वर्ष 540 लाख मीट्रिक टन था जो इस वर्ष 68 लाख मिट्रिक टन उत्पादन हुआ।किसान की आमदनी कैसे बढ़े कैसे बढ़े इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ दोनों लोग मिलकर काम कर रहे हैं और उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात किया कि मक्का को क्राफ्ट कर के मक्का की फसल को उठा सकते हैं। जिससे हम किसानों को प्रोत्साहित कर सके।चार प्रकार के मक्के के बीजों पर अनुदान प्रोवाइड करवा रहे हैं।