हलिया (मिर्ज़ापुर): बिना पंजीकरण क़े सवारियों को लेकर फर्राते भर रहे दो ई रिक्शा व एक ऑटो को शुक्रवार कि शाम पीटीओ महेंद्र पाण्डेय ने हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग से पकड़कर तीनों वाहनों क़े चालकों से कागजात की मांग किया लेकिन तीनों वाहनों क़े चालकों द्वारा कागजात नहीं देखा पाने पर पीटीओ ने तीनों वाहनों को सीज कर हलिया पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया है पीटीओ क़े इस कार्रवाई से बिना पंजीकरण क़े चल रहे वाहनों क़े चालकों में हड़कप मच गया है ऐसे वाहन क़े चालक वाहनों को एक किनारे लगाकर इधर उधर हो लिए पीटीओ क़े जाने क़े बाद वाहन चालक वाहन लेकर अपने गंतब्य को रवाना हुए इस संबंध में पीटीओ महेंद्र पाण्डेय ने बताया की बिना पंजीकरण क़े सवारियों को लेकर जा रहे दो ई रिक्शा व एक ऑटो को सीज कर पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया है आगे भी यह अभियान चलता रहेगा