हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े बंजारी खुर्द गौरवा गांव निवासी इंद्रकली पत्नी रमाशंकर ने शुक्रवार की देर शाम थाने में तहरीर देकर पुत्री की देहज को लेकर प्रताड़ित कर हत्या करने क़े आरोप में विवाहिता क़े पति सहित छह लोगो क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है दिए गए तहरीर में बताया है की अपनी पुत्री 25 वर्षीय सुनीता की शादी मई 2019 में हलिया थाना क्षेत्र क़े कुशियरा गांव निवासी कमलेश क़े साथ हिन्दू रीति रिवाज़ क़े अनुसार किया गया था शादी क़े समय क्षमतानुसार दान दहेज दिया गया था शादी क़े छह माह से विपक्षी पति कमलेश साकेत व सासु, देवर विमलेश, देवरानी तथा मौसा बचन व मौसी द्वारा मिलकर दहेज में मोटर साइकिल तथा अंगूठी न मिलने को लेकर प्रताड़ित करते चले आ रहे थे कि 17 अप्रैल को दिन में मारपीट कर फंदे पर लटका दिया गया और समय लगभग 7 बजे शाम दूरभाष से मुझे पुत्री कि तबियत खराब होने की सूचना दिया जिस पर मेरी बहन के पहुंचने पर मौत की पुष्टि हुई जिस पर पुलिस ने तहरीर क़े आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है पुरे मामले की जांच सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह द्वारा किया जायेगा इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की तहरीर क़े आधार पर विवाहिता क़े पति सहित छह लोगो क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है