हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र क़े नौगवा ग्राम पंचायत क़े ढेढ़ी पहरी पर पत्थर खनन का अबैध खनन का कारोबार दिन रात फलफुल चल रहा है इससे जंहा राजस्व को भारी क्षति हो रही है वंही पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है अबैध खनन की जानकारी होने क़े बावजूद स्थानीय प्रशासन खनन माफियाओ क़े खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है अबैध खनन कराने वाले स्थानीय मजदूरों को दुगुनी मजदूरी का लालच देकर पत्थर खनन करा रहे है रात दिन ट्रैक्टर ट्राली से पत्थरों और गिट्टीयो को धड़ल्ले से दुलाई हो रहा है लेकिन स्थानीय पुलिस भी इस पर अंकुश लगाने में नाकाम है अबैध खनन क़े पत्थरों से गिट्टी तोड़वा कर क्षेत्र में बन रहे आवास आरआरसी सड़क, इंटरलकिंग और पक्के मकान क़े निर्माण कार्यों में खपाया जा रहा है ठेकेदार भी स्थानीय स्तर पर कम दाम पर गिट्टी मिलने से खनन माफियाओ से सांठ गांठ कर पत्थर और गिट्टी खरीद लेते है जिस जगह पर पत्थर खनन का कार्य किया जा रहा है पूरी जमीन ग्राम सभा की है पत्थर खनन से पर्यावरण को भारी क्षति पहुंच रही है स्थानीय लोगो ने सरकारी भूमि पर किये जा रहे अबैध खनन पर अंकुश लगाने और खननकर्ताओ क़े विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की जिलाधिकारी से मांग की है इस संबंध में तहसीलदार लालगंज दीक्षा पाण्डेय ने बताया की पत्थर खनन मामले की जानकारी नहीं है लेकिन यदि सरकारी भूमि पर अबैध रूप से पत्थर खनन का कार्य किया जा रहा है तो मामले कि जांच कराकर संबंधित क़े विरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा