बलरामपुर: स्थानीय ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम भूसहर पुरई के प्राथमिक विद्यालय में द हंस फाउंडेशन की टीम ने स्वास्थ्य कैंप करने के साथ इंटरएक्टिव लर्निंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्कूल के बच्चों को अच्छे व्यवहार, अच्छी आदतें और शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारियां दी गईं। टीम की एसपीओ रिया स्कूल के शिक्षकों के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय में शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किया। टीम ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा का महत्व और अच्छे संस्कारों को बढ़ावा देना है इसी के साथ छात्रों को अच्छे व्यवहार, स्वस्थ आदतें और शिक्षा के महत्व के बारे में सिखाया गया। इसके अलावा हाथ को किस प्रकार से धुलना चाहिए जिसे कोई संक्रमण न हो, जिसने बच्चों में विशेष रुचि जगाई गई और बताया गया कि शिक्षा ही आपका भविष्य उज्जवल कर सकती है, इसलिए सभी को शिक्षा के महत्व के बारे मे जानकारी होनी चाहिये ।