बलरामपुर। पचपेड़वा विकास खण्ड अन्तर्गत हर्रैया चन्द्रसी गांव निवासी युवक रोहन पाल पुत्र ओम प्रकाश पाल के आग्निवीर की परीक्षा पास कर लेने से पूरे गांव में हर्ष की मौहोल दौड गई है। गांव निवासी गिरिजेश पाण्डेय ने बताया कि गांव के युवक के देश सेवा से ओतप्रोत अग्निवीर (सेना) में आने वाला पहला युवक रोहन पाल ने अपने परिवार के साथ साथ पूरे गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गांव के महिला व पुरुष सबने उसकी सफलता की कामना किया है।