हलिया (मिर्ज़ापुर): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लालगंज में रविवार को डिजिटल एक्सरे सेवा शुरू हो गई। अब क्षेत्र के मरीजों को मिर्जापुर और प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा।लालगंज सीएचसी में रोज ढाई सौ से तीन सौ मरीज ओपीडी में आते हैं। लालगंज इलाके के साथ प्रयागराज के कोरांव और मध्य प्रदेश के हनुमना तक से मरीज यहां इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। पिछले दिनों यहां निरीक्षण करने आई केंद्र सरकार की टीम ने डिजिटल एक्सरे की सुविधा की जरूरत बताई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल को डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध कराई गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि डिजिटल एक्सरे की सुविधा शुरू कर दी गई है