हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े सोठिया कला अदवा नदी पर सोमवार को दो बजे दिन थाना क्षेत्र के कोटार गाँव निवासी एक युवक बाइक से सोठिया गाँव की तरफ किसी कार्य से जा रहे थे कि रास्ते में असंतुलित हो कर सडक पर गिर कर घायल हो गये ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। हलिया थाना क्षेत्र के कोटार गाँव निवासी 28 वर्षीय आलोक सिंह किसी कार्य से सोठिया गाँव की तरफ जा रहे थे कि सोठिया कला अदवा नदी के पास रास्ते में असंतुलित हो कर बाइक से सडक पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये मौके पर पहुचे कोटार गाँव निवासी वीरेंद्र सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पैर में गम्भीर चोट देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान कोटार विनोद सिंह व अंकित सिंह व सोठिया कला गांव निवासी सोनल सिंह ने सरस्वती हॉस्पिटल में लाकर एक्सरे कराया पैर फैक्चर हो गया है