हलिया (मिर्ज़ापुर): ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र क़े बंजारी कला गांव में विवाहिता की रविवार की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत क़े मामले में सोमवार देर रात विवाहिता क़े पिता ने विवाहित के पति क़े विरुद्ध दहेज हत्या व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है मृतका क़े पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है तहरीर में मध्य प्रदेश क़े मऊगंज जिला क़े हनुमना थाना क्षेत्र क़े हाटा गांव निवासी विवाहिता के पिता भागीरथी पाल ने आरोप लगाया है की बेटी सिया दुलारी की शादी बीते वर्ष 20 अप्रैल को बंजारी कला गांव निवासी दीपचंद्र पाल से किया था दहेज में गृहस्थी का सामान मोटरसाइकिल और 2 लाख नगद दिया था इसके बाद भी बेटी का पति दहेज में चार लाख रुपये और चार पहिया वाहन की मांग करने लगा मांग के हिसाब से दहेज न देने पर दामाद बेटी को अत्यधिक प्रताड़ित करने लगा और रविवार की भोर में 4:00 बजे बेटी की हत्या कर दिया विवाहिता की पिता की तहरीर पर पुलिस ने बंजारी कला ग्राम निवासी दीपचंद के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम और दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति की तलाश करने में जुट गई है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर विवाहिता के पति के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम वह दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है