- चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कृतियों पर डाला प्रकाश।
हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय ब्लाक के मवई खुर्द गाँव में मंगलवार को भारत रत्न डाक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती पखवाड़े के तहत ग्राम सचिव कौशलेन्द्र राय की मौजूदगी में मंगलवार को प्रधानाध्यापक रमाशंकर, ग्राम प्रधान महेश पाल, विपुल सिंह, ग्राम रोजगार सेवक विवेक मिश्रा, ग्रामीणों व विद्यालय के बच्चों के साथ डाक्टर भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर गाँव में चक्रमण कर लोगों को शिक्षा, सफाई, संविधान के प्रति जागरूक किया है। रैली के बाद विद्यालय के प्रांगण में बच्चों के द्वारा नाट्य व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए संविधान निर्माता के कृतियों पर प्रकाश डाला है।