हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार को आशा संगिनी कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या से संबंधित पत्रक देकर निवारण कराने की मांग की है दिये गये प्रार्थना पत्र में आशा संगिनी आरती देवी सहित अन्य संगिनीयों ने अवगत कराया है कि बीसीपीएम द्वारा आशाओं से सीधे रिपोर्ट ली जा रही है जो संगिनीयों के माध्यम से रिपोर्ट दी जाती है उनका कार्य के अनुसार भुगतान कम किया जा रहा है जिससे उनका मनोबल टूटता है। आपसी फूट डाल रहे है क्षेत्र में सुचारू रूप से कार्य नहीं हो रहा है।