मिर्जापुर: चुनार मिर्जापुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चुनार नगर की ओर से सोमवार को पथ संचलन का आयोजन किया गया। सायंकाल किला ग्राउंड में स्वयंसेवकों को एकत्रीकरण के बाद काशी प्रांत के सामाजिक सद्भाव प्रमुख शिवमूर्ति जी का बौद्धिक पाथेय प्राप्त हुआ। इसके बाद पथ संचलन किला ग्राउंड से भरपुर लाइन, भरपुर, लालदरवाजा, सददूपुर, गोला बाजार, चौक बाजार, सर्राफा बाजार, गंगेश्वरनाथ, बालूघाट आदि मार्गो से होते हुए संतोषी माता मंदिर स्थित किला घाट पर पहुंचा जहां गंगा आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान जिला कार्यवाह रामबालक, जिला प्रचारक आलोक, सह जिला कार्यवाह अमित, नगर संघ चालक गोबिंद, नगर कार्यवाह विवेक, जिला व्यवस्था प्रमुख आलोक जौहरी,जिला संपर्क प्रमुख अवनींद्र सिंह,विधायक सहयोगी आलोक सिंह, विभाग पर्यावरण प्रमुख गोविंद, श्यामधर चतुर्वेदी, रितेश, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख शिवकुमार, जिला शारीरिक प्रमुख पवन, नगर संपर्क प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, नगर प्रचारक हर्षित, राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति, बंशीधर चतुर्वेदी, धीरज जायसवाल, विकास सिंह, सत्येंद्र दुबे, उमाकांत दुबे आदि सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक गण वेश में पंक्ति बद्ध अनुशासन के साथ चल रहे थे। संचलन में फूल माला से सुसज्जित वाहन पर भारत माता का चित्र उसके पीछे घोष का दल संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढे चलो आदि संघ के गीतों का धुन बजाते हुए चल रहा था। कस्बा चौकी प्रभारी उदय नारायण कुशवाहा पुलिस बल के साथ, साथ साथ चल रहे थे।