सीखड़ (मीरजापुर): चुनार थानान्तर्गत अदलपुरा शीतला धाम घाट पर स्नान करते वक्त वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के गंगापुर बड़ी बारी निवासी16वर्षीय राज व 13 वर्षीय विशाल अपने गांव के ही 5/6 साथियों के साथ शीतला धाम घाट पर गंगा में स्नान कर रहे थे की अचानक गहरे पानी में चले गए और दोनों लापता हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अदलपुरा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह ने स्थानीय गोताखोर को लगा कर गंगा में डुबे युवकों की तलाश कराया जा रहा है अभी तक युवकों का पता नहीं चल पाया है सूचना पाकर एक युवक का भाई मौके पर पहुंचा है दूसरे युवक के पिता बाहर रहते हैं उसके परिजन अभी मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं l समाचार लिखे जाने तक किसी की बाडी नहीं मिली हैl