अहरौरा मिर्जापुर: क्षेत्र के मंझवा गांव की रहने वाली विभा पुत्री राधा रमन पाण्डेय का उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर सेलेक्शन हुआ है ।
विभा के सिलेक्शन से परिवार में खुशियों का माहौल ।
विभा ने इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा करने बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से बी. एड करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस कॉस्टेबल का फार्म अपने बड़े भाई अधिवक्ता डी. राज पाण्डेय (राहुल) के कहने पर भरा और सेल्फ स्टडी करते हुए उसमें सफलता हासिल किया।
22 अप्रैल को विभा ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मेडिकल परीक्षा पास कर लिया और विभा का पुलिस विभाग में सिलेक्शन होने पर परिवार खुशियों का माहौल छा गया।
विभा के बड़े भाई ने बताया कि विभा ने वर्दी पहन कर परिवार का सपना पूरा किया है।
उन्होंने बताया कि विभा बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थी विभा ने उत्तर प्रदेश पुलिस में 2022 में निकले रेडियो हेड ऑपरेटर सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का भी लिखित परीक्षा पास कर चुकी हैं।
विभा के चयन पर विश्व ब्राह्मण परिसंघ के जिलाध्यक्ष ए के त्रिपाठी ने बधाई दी है।