सीखड़ मिर्जापुर। सीखड़ के ताजिए कर्बला मे सुपुर्द ए खाक हुए l क्षेत्र के खैरा, बगहां, पचरांव, हांसीपुर,मझरां, पाहों, डोमनपुर, आदि गांवों के ताजिए खैरा के कर्बला मे दफन हुए l पहले सभी ताजिए ब्लाक मुख्यालय सीखड़ के पास मस्जिद मे इकट्ठे हुए वहा फातिहा पढ़ने बाद ताजिए खैरा कर्बला के लिए रवाना हुए सुरक्षा मे चौकी इंचार्ज खैरा अपने स्टाफ के साथ मुस्तैद दिखे l