नालंदा (दीपनगर): दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में बच्चों की छोटी सी कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं। इस घटना में दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
मरने वालों में ओमप्रकाश पासवान की बेटी अन्नू कुमारी (22) और संतोष पासवान का बेटा हिमांशु कुमार (24) शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, पहले बच्चों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों के बड़े लोग भी आ गए और विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में फायरिंग शुरू हो गई। गोली दोनों के सिर में लगी, जिससे हालत गंभीर हो गई।
गांव वालों ने तुरंत दोनों को सदर अस्पताल, बिहारशरीफ पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
इधर, मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल गेट पर हंगामा किया और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। सभी लोग शवों को सीधे घर ले जाने पर अड़े रहे।
बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोगों ने जबरन शव खींचकर घर की ओर ले जाना शुरू कर दिया।
फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।