कानपुर: कानपुर के गोविंदनगर इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 12वीं में पढ़ने वाली एक 18 साल की छात्रा ने शनिवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा की बाईं हथेली पर उसने आखिरी संदेश लिखा था — "गुलशन आई मिस यू...", साथ में रोता हुआ इमोजी भी बनाया था।
घटना मिल्कबोर्ड चौकी क्षेत्र की है। मृतका के पिता किराने की दुकान चलाते हैं। पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लड़की का शव बेड पर रखा मिला।
परिजनों ने बताया कि वे उसे अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन हालत गंभीर होने के बाद घर वापस ले आए। पहले परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार किया था, पर मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। छानबीन में छात्रा की हथेली पर लिखा आखिरी संदेश देखकर पुलिस ने परिवार से गुलशन के बारे में पूछताछ की। इस पर परिजनों ने बताया कि एक युवक उनकी बेटी को करीब तीन महीने से परेशान कर रहा था।
परिवार वालों के मुताबिक, शनिवार रात करीब नौ बजे वह युवक अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर आया और छत पर सिंदूर की डिब्बी फेंक दी। उसने लड़की को फोन कर जबरन शादी करने का दबाव बनाया और मना करने पर पिता और भाई को मारने की धमकी दी।
इसके बाद लड़की कमरे में चली गई और जब मां उसे खाने के लिए बुलाने पहुंचीं, तब तक उसने फंदा लगा लिया था। बेटी को इस हालत में देखकर मां चीख पड़ी।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और युवक की तलाश की जा रही है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।