- मेडिकल कॉलेज के तीसरी मंजिल पर स्थित आर्थो सर्जिकल वार्ड में था भर्ती
- पैर में लगी थी गोली, शौच के बहाने बाथरुम में घुसा और खिड़की के रास्ते हुआ फरार
- निगरानी में मौजूद तीन पुलिसकर्मियों ने नहीं लगी भनक, एसपी ने किया सस्पेंड
गाजीपुर । जिले में बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल और गिरफ्तार किया गया बदमाश शिवम चौहान उर्फ परमहंस जिला अस्पताल (महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज ) के तीसरी मंजिल पर स्थित सर्जिकल वार्ड से पुलिस के सुरक्षाचक्र को तोड़कर फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हडत्रकम्प मच गया। एसपी समेत पुलिस के अन्य उच्चाधिकारियों के पसीने छूटने लगे। पुलिस ने फरार बदमाश को दबोचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया था। दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही फरार बदमाश को पकड़ लिया जाएगा। शिवम चौहान उर्फ परमहंस मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौनपुर का रहने वाला है। शिवम के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। रानीपुर थाने में उस पर धारा 120ठ, 392, 411 के तहत मामला दर्ज है। इसी थाने में उसके खिलाफ धारा 307 और 504 का भी मामला है। गाजीपुर के कोतवाली थाने में भी शिवम पर धारा 307 के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। सरायलखन्सी थाने में उस पर लूट, हत्या का प्रयास और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। जंगीपुर थाने में भी उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। अधिकांश मामलों में वह आर्म्स एक्ट के तहत भी वांछित था। न्यायिक अभिरक्षा में शिवम जिला अस्पताल के आर्थाे सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर 12 पर इलाज करा रहा था। अभियुक्त की सुरक्षा में थाना जंगीपुर के तीन पुलिसकर्मी तैनात थे। इनमें कांस्टेबल प्रभुनंदन पासवान, कांस्टेबल शिवगोविंद और कांस्टेबल सोनू सरोज शामिल थे। शिवम ने शौचालय के अंदर से खिड़की के रास्ते भागने में सफलता पाई। इस मामले में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में फरार अभियुक्त शिवम और तीनों पुलिसकर्मियों को नामजद किया गया है। सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने कई टीमें बनाकर फरार अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।
पूरी रात बस स्टैंडों व रेलवे स्टेशनों की खाक छानती रही पुलिस
पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश शिवम चौहान को दबोचने के लिए पूरी रात पुलिस फोर्स सभी बस स्टैंडों व रेलवे स्टेशनों का खाक छानती रही। गोराबाजार से लेकर पीरनगर, छावनी लाइन व भुतहियां टांड इलाके में पुलिस ने घेराबंदी की। यही नहीं सभी बार्डर के थानों पर चेकिंग अभियान शुरु करा दिया गया। रातों रात पुलिस बदमाश के घर पर भी पहुंच गई, लेकिन वह कही नहीं मिला।
सर्विलांस व स्वॉट की ली जा रही मदद
फरार बदमाश को दबोचने के लिए एसपी डा. ईरज राजा के निर्देश पर जहां कई थानों की पुलिस को लगाया गया है वहीं एक तरफ सर्विलांस व स्वॅाट टीम को भी फिल्ड में दौड़ा दिया गया है। पकड़े जाने के दौरान हुए पूछताछ में उक्त बदमाश ने अपने जितने साथियों व छिपने वाले ठिकानों के बारे में पुलिस को बताया था उन-उन जगहों पर स्वॉट व सर्विलांस टीम के लोग पहुंच रहे है। उसके परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
वर्जन
फरार बदमाश की तलाश जारी है। उसे दबोचने के लिए टीमें गठित कर दी गई है। आसपास के जनपदों के पुलिस अधिकारियों को भी सूचना देकर उन्हें अवगत करा दिया गया है। इस सम्बंध में शहर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है। बहुत जल्द ही फरार हुए बदमाश शिवम चौहान को दबोच लिया जायेगा। शेखर सेंगर-सीओ सिटी