प्रतापगढ़.... उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां क्षेत्र में खर्च के लिए पैसा न देने पर एक युवक ने अपने पिता की फावड़े से वार करके हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सिद्धार्थ मिश्रा उर्फ पिंकू अपने पिता विनोद कुमार मिश्र (55) से कई दिनों से खर्च के लिए पैसा मांग रहा था , खर्च के लिए पैसा न देने से वह पिता से नाराज रहता था और विवाद करता रहता था। इसी नाराजगी के चलते सिद्धार्थ ने बीती रात फावड़े से वार कर विनोद की हत्या कर दी।
उन्होने बताया कि हत्यारोपी सिद्धार्थ मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछ ताछ व विधिक कार्यवाही की जा रही है।