देवरिया.... उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मंगलवार को बताया कि सलेमपुर क्षेत्र की एक महिला ने सोमवार की रात पुलिस को सूचना दिया कि उसकी बालिग पुत्री अपने घर से अपने मौसी के यहां जाने को निकली थी, तो उनके पहचान के लोगों ने उसको लिफ्ट देने के बहाने पिक किया और एक घटनास्थल पर ले जाकर के उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस सम्बन्ध में पीड़िता की मां द्वारा तहरीर दी गयी है और घटनास्थल का निरीक्षण फारेसिंक टीम ने किया है। साक्ष्य इकट्ठा किये जा रहे हैं। दोनों नामजद आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।