नयी दिल्ली ... भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे बुधवार को चार दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वह गयाजी तथा अयोध्या जायेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी ओम ताशी डोमा भी आ रही हैं।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि श्री तोबगे का विदेश मंत्री डाॅ. एस जयशंकर से भी मिलने का कार्यक्रम है।
श्री तोबगे बुधवार को सीधे गयाजी पहुंचेंगे और गुरूवार तक वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार सुबह वह अयोध्या रवाना होंगे और दोपहर बाद राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाम को वह यहां विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे और शनिवार को भूटान रवाना हो जायेंगे।
श्री तोबगे इसी वर्ष फरवरी में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आये थे। उन्होंने ‘स्कूल ऑफ़ अल्टीमेट लीडरशिप’ सम्मेलन में हिस्सा लिया था। बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक भी की थी।
भारत और भूटान के बीच विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ पर आधारित मैत्री तथा मजबूत सहयोग संबंध हैं।