फरार शूटर गोरा राय समेत चार पर 25-25 हजार रुपये का रिवॉर्ड डिक्लेअर
- पुलिस की इस कार्रवाई से गैंग के सक्रिय सदस्यों में मची खलबली
- रिवॉर्ड डिक्लेअर होने के बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ी, सर्च ऑपरेशन तेज
- बहुचर्चित एक्सटॉर्शन मनी केस में गोरा राय और उसके साथियों की पुलिस को है तलाश
मनीष सिंह
गाजीपुर (डीएनएन)। बहुचर्चित ‘एक्सटॉर्शन मनी’ केस में फरार चल रहे आईएस (191) गैंग के कुख्यात शूटर गोरा राय समेत उसके चार साथियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का रिवॉर्ड डिक्लेअर (इनाम घोषित) कर दिया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसपी डा. ईरज राजा ने इनाम घोषित कराया है। कार्रवाई से गैंग के सक्रिय सदस्यों में खलबली मच गई है। बताते चले कि करीमुद्धीनपुर थाना क्षेत्र के मसौनी मृत्युजंय उर्फ चंदन राय व उमेश तिवारी ने एएसपी ग्रामीण को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि आईएस (191) गैंग के शूटर गोरा राय कई दिनों से उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। बीते 24 अगस्त को वह दोनों लट्ठूडींह बाजार में मौजूद थे। इस दौरान गोरा राय गैंग के बदमाश रविकांत मिश्रा व प्रताप नारायण मिश्रा निवासी मिश्रौलिया वहां आये और कहे कि गोरा राय ने उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी देने से इनकार करने के बाद प्रताप मिश्रा ने मोबाइल से फोन कर गोरा राय को बुला लिया। गोरा राय अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और हम दोनों लोगों को मारने पीटने लगा। गोरा राय ने सरेआम धमकी भी दी कि यदि उसे रंगदारी नहीं मिली तो वह दोनों को जान से मारकर गंगा नदी में फेंक देगा। चूंकि मारपीट की घटना मौके पर मौजूद दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था इसलिए पुलिस ने बिना समय गंवाये उमेश उर्फ गोरा राय समेत प्रताप नारायण मिश्रा, रविकांत मिश्रा व दुर्गेश राय और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार चल रहे है। ऐसे में पुलिस ने गोरा राय समेत चार लोगों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।
इनसेट
जिला बक्सर के एक दबंग नेता के संरक्षण में है इनामी गोरा राय
‘एक्सटॉर्शन मनी’ केस में फरारी काट रहा कुख्यात अपराधी उमेश उर्फ गोरा राय इस समय बक्सर जिले के एक दबंग नेता के संरक्षण में पूरी तरह से सुरक्षित है। सूत्र बताते है कि कई दिनों तक बिहार में खाक छानने के बाद एसटीएफ को भी इस बात की जानकारी हो गई है कि गोरा राय कहां छिपा हुआ है। सूत्र बताते है कि गोरा राय का काफी पुराना सम्बंध उक्त नेता से है जो वर्तमान में भी राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी मजबूत है। ऐसे में गोरा राय को उसके ‘बंकर’ से बाहर निकालना काफी मुश्किल है। हालांकि मिशन गोरा राय में जिले के भी कई तेज तर्राक पुलिसकर्मी लगाये गये है, लेकिन अभी तक कोई खास कामयाबी नहीं मिला पाई है। सूत्र बताते है कि उक्त दबंग नेता की मदद से गोरा राय कोर्ट में सरेंडर करने के फिराक में भी लगा है। इसके लिए वह मौके की तलाश कर रहा है।
वर्जन
फरार चल रहे सभी नामजद आरोपितों के सिर पर 25-25 हजार रुपये की इनाम घोषित कर दिया गया है। रहा सवाल आरोपितों को दबोचे का तो पुलिस इस प्रयास में जुटी है। फरार आरोपितों के हर सम्भावित ठिकानों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जायेगा। अतुल कुमार सोनकर-एएसपी ग्रामीण