नयी दिल्ली.... केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने सोमवार को विमान सेवा कंपनियों के साथ सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर एक अहम बैठक की।
विमानों में तकनीकी खराबियों की घटनाओं को कारण हाल के समय में सुरक्षा को लेकर उपजी चिंताओं के बीच यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि बैठक में एयरलाइंस के अधिकारियों को विमानों के रखरखाव को और बेहतर बनाने की हिदायत दी गयी।
इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अलावा नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
श्री नायडू ने बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि इसमें सुरक्षा, बेड़े के प्रदर्शन और यात्री सुविधाओं के बारे में गहन चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आयोजित इस प्रकार की बैठक का उद्देश्य निगरानी और परिचालन से संबंधित मुद्दों पर सहयोग को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा, “हम सहज समन्वय के साथ विमान सेवा कंपनियों द्वारा सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित कर रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में विमानों में तकनीकी खराबी के ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं। इस साल जून में गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता भी पैदा हुयी है। इसे देखते हुये बैठक में एयरलाइंस अधिकारियों के साफ कहा गया है कि सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता।