लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

सवर्ण विकास मंच का गठन, अजीत सिंह बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
सवर्ण विकास मंच का गठन, अजीत सिंह बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
Daily News Network    16 Feb 2024       Email   

- सवर्णों के विकास की लड़ाई लड़ेगा मंच, दौड़ेगा विकास रथ
- ब्राम्हण, क्षत्रीय, कायस्थ, भूमिहार व सवर्ण मुसलमान शामिल
- एक पैलेस में आयोजित बैठक में संगठन का हुआ है गठन
- सवर्ण आयोग का होगा गठन, एजुकेशन कार्ड करें जारी

गाजीपुर। सवर्ण समाज की लड़ाई लड़ने के लिए सवर्ण विकास मंच का गठन किया गया। जिसमें ब्राम्हण, क्षत्रीय, कायस्थ, भूमिहार व सवर्ण मुसलमानों ने हुंकार भरते हुए सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बनने के बाद अजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सवर्ण आयोग का गठन करे। ताकि पांच जातियों को भी उनका हक मिल सके। साथ ही उच्च शिक्षा के लिए हेल्थ कार्ड की तर्ज पर मोदी सरकार एजुकेशन कार्ड जारी करे। ताकि समाज का भला हो सके। मौजूदा समय में उच्च शिक्षा पर ही सवर्ण समाज काफी पैसा खर्च कर रहा है। इन मुद्दों को लेकर हम संघर्ष करेंगे। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र सवर्ण समाज लिखेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही दूसरी बैठक आयोजित करके सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सवर्ण समाज वाराणसी कूच करेगा।



बैठक के दौरान यह बताया गया कि सवर्ण विकास मंच का गठन सवर्णों के विकास के लिए किया जा रहा है। यह मंच भारत गणराज्य में सवर्णों को उनका अधिकार दिलाने के लिए काम करेगा। इस मंच में राजपूत, ब्राम्हण, भूमिहार, कायस्थ और सवर्ण मुसलमान को शामिल किया गया है। मंच का उद्देश्य होगा कि सवर्णों के गौरवाशाली इतिहास को वापस लौटाया जाए। हमारे पूर्वजों ने जिस तरह से हर समाज की मदद की और हम लोग खुद ही मदद के लिए भटक रहे हैं। जातिवाद के जहर ने हम लोगों को इस कदर बांट दिया कि आज हम लोग अपनी ताकत से अंजान हो गए। यही वजह है कि देश और प्रदेश की सियासत में दलित और पिछड़ों का राज चलने लगा और हम लोग उनको अपना समर्थन देकर राजा की जगह प्रजा बन गए। इसे वापस करना होगा। विभिन्न राजनीतिक पार्टियां ने सवर्णों को बांटकर देश और प्रदेश पर राज करना शुरू कर दिया है। राजनीतिक पार्टियों की इस साजिश को बेनकाब करके हम फिर से एक मंच पर आकर देश और अपने समाज की तरक्की पर काम करेंगे। हमारी मांग होगी कि सवर्णों की ताकत को पुनः लौटाने के लिए देश स्तर पर राष्ट्रीय सवर्ण आयोग का गठन किया जाए। इस आयोग का उद्देश्य होगा कि पूरे देश के सवर्णों की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षिक भागीदारी का पता लगाया जाए। यह देखना होगा कि आजादी के बाद से सवर्णों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में कितना बदलाव हुआ है। गरीब सवर्णों के बच्चों को मुफ्त में उच्च शिक्षा प्रदान की जाए। इसके साथ ही टैलेंट के आधार पर तकनीकी शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाए। हर ब्लाक में सवर्ण कोचिंग सेंटर खोले जाएं, जिसका खर्च राज्य सरकार वहन करे। यहां पर सवर्णों के बच्चे को भविष्य की शिक्षा निःशुल्क ग्रहण करें। जो सवर्ण किसान हैं उनको आर्थिक मदद देकर मजबूत किया जाए। एससी एसटी के नाम पर सवर्ण समाज की गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। अगर किसी ने फर्जी तरीके से एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराया है तो उसकी निष्पक्ष जांच करके दोषी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। किसी सवर्ण के खेत में दलितों के पशु हरी फसल खाते हैं और मना करने पर सवर्णों पर फर्जी मुकदमा दर्ज होता है तो इसे तत्काल खारिज किया जाए। बीते छह वर्षों में जिन सवर्णों पर फर्जी एससी एसटी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें सरकार तत्काल वापस ले और इसकी सूची प्रत्येक जिलों के न्यायालयों में भेजी जाए। नफरत के नाम पर सवर्ण मुसलमानों पर फर्जी कार्रवाई बंद की जाए। पुलिस द्वारा अपना कोटा पूरा करने के लिए अंसारी बंधुओं के नाम पर जिस तरह से पूरे प्रदेश में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है उसे बंद किया जाए। प्रत्येक जिलों में वेदशाला के साथ ही मुसलमानों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कालेज खोले जाएं। जिसका नाम सवर्ण कालेज रखा जाए। साथ ही प्रत्येक राज्यों से सवर्ण एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए। प्राइवेट कंपनियों में भी सवर्णों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाए। विधानसभा में सवर्ण कोटा निर्धारित किया जाए। जैसे शिक्षक स्नातक एमएलसी की तरह सवर्ण एमएलसी का कोटा दिया जाए। ताकि हर जिले से एक एक सवर्ण समाज के लोग विधान परिषद में पहुंच सकें। उपरोक्त मांगों को लेकर हम लोग एक मंच पर आने के लिए आप सभी को आमंत्रित करते हैं। राजनीतिक दलों के बहकाये और साजिश में न आकर अपने गौरवशाली इतिहास को वापस लाने के लिए सभी सवर्ण समाज से अपील है कि वह एक मंच पर आकर समर्थन करें। ताकि हम लोग फिर से सत्ता में आकर अपनी बादशाहत कायम रखें। प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में हम लोगों का वोट करीब 60 हजार से एक लाख तक हो रहा है। इस लिहाज से हम लोग सरकार बनाने और बिगाड़ने की ताकत भी रखते हैं। लेकिन पार्टियों के नाम पर हमारे समाज पर बांधी गई अंधकार की पट्टी को खोलने का अब समय आ गया है। आओ मिलकर एक नया भारत देश बनाएं।



बैठक में यह लोग रहे मौजूद
कासिमाबाद से दुर्गेश श्रीवास्तव, मनोज सिंह, राजेश सिंह, श्यामनरायण सिंह, अभय चौबे, आदिल खान,अमितेश तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार सिंह, नागेश कुमार सिंह, अरूण श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, वीके राय, विभोर कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, स्वदेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह मनीष, शिवजी सिंह, अनिल श्रीवास्तव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, इमरान खान, प्रमोद उपाध्याय, अहरार सिद्दीकी, मोनू सिद्दीकी सहित सैकड़ों सवर्ण समाज के बंधु मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मनोज सिंह एवं संचालन अमितेश तिवारी ने किया। सभी के प्रति आदिल खान ने आभार जताया।

पूर्व प्रधान ढोटारी अभिषेक सिंह मिंटू, ने कहा 
उन्होंने कहा कि जल्द पूरे देश भर में इस संगठन का गठन किया जाएगा। लोकसभा चुनाव से पहले हर राज्य में स्टेट प्रभारी घोषित किया जाएगा। हर जिले में जिलाध्यक्ष भी बनाए जाएंगे। ताकि हम लोग चुनाव में एक जगह अपना वोट दे सकें।


Comments

अन्य खबरें

आज का इतिहास
आज का इतिहास

नयी दिल्ली..... भारतीय एवं विश्व इतिहास में 29 अप्रैल की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:- 1661: चीन के मिंग वंश ने ताइवान पर कब्जा किया। 1639: दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गई। 1813: अमेरिका में

आज का इतिहास
आज का इतिहास

नयी दिल्ली.... भारतीय एवं विश्व इतिहास में 28 अप्रैल की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:- 1740: मराठा शासक पेशवा बाजीराव प्रथम का निधन। 1829: यूरोपीय देश नीदरलैंड की संसद ने नये प्रेस कानून पारित

मोदी ने जियोर्जियो को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी
मोदी ने जियोर्जियो को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से टेलीफोन पर बात की और इटली के स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट

अभाविप ने की जीपीएटी के लिए शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग
अभाविप ने की जीपीएटी के लिए शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग

नयी दिल्ली।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) की ओर ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) के लिए की गयी ऑनलाइन आवेदन