लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

केजरीवाल ने मोती नगर फ्लाईओवर का किया उद्घाटन
केजरीवाल ने मोती नगर फ्लाईओवर का किया उद्घाटन
एजेंसी    13 Mar 2024       Email   

नयी दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिंग रोड पर बना मोती नगर फ्लाईओवर का बुधवार को उद्घाटन किया।

इस फ्लाईओवर से धौंलाकुंआ से आजादपुर और दिल्ली से हरियाणा आने जाने वाले लोगों को फायदा मिलेगा।

श्री केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पहले यहां आधा किलोमीटर का सफर तय करने के लिए आधा घंटा लगा करता था। अब इस फ्लाईओवर के बनने से यह रास्ता तीन मिनट में तय हो जाएगा। मोती नगर का फ्लाइओवर इस प्रोजेक्ट का एक छोटा- सा हिस्सा है। इसका मुख्य हिस्सा इसके आगे क्लब रोड फ्लाई ओवर बन रहा है जो इससे ज्यादा बड़ा होगा। उसका काफी हिस्सा बन चुका है और वह जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा। मोती नगर फ्लाइओवर बनने में डेढ़ साल का समय लगा और क्लब रोड का फ्लाइओवर पौने दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पिछले 75 साल में दिल्ली में 63 फ्लाइओवर बने थे। पिछले 10 सालों में हमने 31 फ्लाइओवर बना दिए। आज हम यह 31वें फ्लाईओवर का उद्घाटन कर रहे हैं। दिल्ली में जो काम पिछले 75 साल में हुआ था, उसका 50 फीसद काम हमने 10 साल मे करके दिखा दिया। इसके लिए साफ नियत चाहिए। काम करने के लिए पैसे की कमी नहीं है, पहले केवल नियत की कमी होती थी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में इस समय दो किस्म में काम चल रहे हैं। एक काम जनता की भलाई के लिए हो रहे हैं। बिजली मुफ्त कर दी गई। इससे लोगों को महंगाई से हो रही परेशानी थोड़ी कम हुई। बिजली मुफ्त करने से दिल्ली के लगभग 73 फीसद लोगों को बिजली का बिल जीरो आता है। दिल्ली में आज 24 घंटे बिजली हो गई। इससे लोगों को बड़ा फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा,“ हम लोगों ने बच्चों के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाए। मध्यम वर्ग और गरीब तबका प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए मजबूर था और उसका एक-एक बच्चे पर हर महीने तीन से चार हजार रुपए खर्च हो जाता था। अब मध्यम वर्ग और गरीब लोगों को अपने बच्चो को महंगे प्राइवेट स्कूलों में भेजने की जरूरत नहीं है। दिल्ली के सारे अस्पताल अच्छे कर दिए और हर मौहल्ले का अंदर मोहल्ला क्लीनिक खोल दिया।”

उन्होंने कहा ,“ एक तरफ हम दिल्लीवालों के भले के लिए काम करते हैं और दूसरी तरफ दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा बनाने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले नौ सालों में दिल्ली में लगभग 7500 किलोमीटर की सड़कें बनाई हैं। इतनी सड़कें 75 साल में नहीं बनी होंगी, जितनी सड़कें पिछले नौ सालों में दिल्ली के अंदर बनी हैं। पानी और सीवर की जितनी पाइप लाइन पिछले नौ साल में हमने बिछाई हैं, उनती पाइप लाइन पिछले 75 साल में नहीं बिछी होंगी।”






Comments

अन्य खबरें

आज का इतिहास
आज का इतिहास

नयी दिल्ली..... भारतीय एवं विश्व इतिहास में 29 अप्रैल की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:- 1661: चीन के मिंग वंश ने ताइवान पर कब्जा किया। 1639: दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गई। 1813: अमेरिका में

आज का इतिहास
आज का इतिहास

नयी दिल्ली.... भारतीय एवं विश्व इतिहास में 28 अप्रैल की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:- 1740: मराठा शासक पेशवा बाजीराव प्रथम का निधन। 1829: यूरोपीय देश नीदरलैंड की संसद ने नये प्रेस कानून पारित

मोदी ने जियोर्जियो को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी
मोदी ने जियोर्जियो को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से टेलीफोन पर बात की और इटली के स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट

अभाविप ने की जीपीएटी के लिए शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग
अभाविप ने की जीपीएटी के लिए शुल्क वृद्धि को वापस लेने की मांग

नयी दिल्ली।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) की ओर ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) के लिए की गयी ऑनलाइन आवेदन