- दो गुटों के बीच खूनी सघर्ष होने की आशंका पर पुलिस ने किन्नरों के चार साथियों को दबोचा, शांति भंग में किया चालान
यदि नहीं सक्रिय होती शहर कोतवाली पुलिस तो नंदगंज किन्नर मर्डर कांड की जाती पुनरावृति
गाजीपुर। शहर कोतवाली पुलिस को मंगलवार की शाम को सूचना मिली कि किन्नरों के दो अलग-अलग गुटों के बीच वसूली को लेकर खूनी सघर्ष होने की आशंका है। इस सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने समय रहते लंका इलाके में छापेमारी कर एक गुट के किन्नरों के चार पुरुष साथियों को दबोच लिया। साथियों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही किन्नर बौखला गए और दर्जनों की सख्या में अलग-अलग चार पहिया वाहनों पर सवार होकर शहर कोतवाली पहुंच गए। चुंकि पुलिस पहले से ही बवाल होने की आशंका पर अलर्ट थी इसलिए मामला शांत हो गया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है।
बोले शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय
सूचना मिलते ही मैं तत्काल पुलिस कर्मियों को छापेमारी के लिए भेज दिया। समय रहते पुलिस कर्मियों ने चार लोगों को दबोच लिया जिनके बाद में शांति भंग के तहत चालान किया गया। दोनों गुटों को समझा बूझकर भेज दिया गया है। उन्हें हिदायत भी दी यदि है कि यदि कोई बवाल होगा तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।