इंडोनेशिया के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बाली के पास एक बड़ा नाव हादसा हुआ है। इस नाव में कुल 65 लोग सवार थे, जिनमें 53 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 38 लोग अभी भी लापता हैं। 23 लोगों को बचा लिया गया है।
बचाव एजेंसियों के मुताबिक, यह नाव बुधवार रात करीब 11:20 बजे बाली जलडमरूमध्य में डूब गई। नाव जावा द्वीप से बाली जा रही थी। इस नाव में 14 ट्रक समेत कुल 22 वाहन भी लदे थे।
गुरुवार सुबह राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई और कुछ और लोगों को सुरक्षित निकाला गया। लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
इंडोनेशिया में समुद्री हादसे अक्सर होते रहते हैं क्योंकि वहां सुरक्षा नियमों का पालन सख्ती से नहीं किया जाता। इसी साल मार्च में भी बाली के पास एक नाव पलटने से एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।
बाली हादसे ने फिर से समुद्री यात्रा की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।