मेरठ: भाजपा नेता और पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल के खरखौदा स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज और उनके बेगमबाग स्थित घर पर मंगलवार को सीबीआई ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने कॉलेज में मौजूद मेडिकल टीम और डॉ. अग्रवाल के करीबी डॉक्टरों से लंबी पूछताछ की।
सूत्रों के मुताबिक, कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों के आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत पर सीबीआई ने जांच शुरू की और अब छापेमारी की गई।
डॉ. सरोजनी अग्रवाल का यह मेडिकल कॉलेज सपा सरकार के वक्त बना था। उस समय वे समाजवादी पार्टी की नेता थीं और एमएलसी भी थीं। बाद में 2017 में उन्होंने सपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया।
डॉ. सरोजनी अग्रवाल पश्चिमी यूपी की जानी-मानी महिला रोग विशेषज्ञ हैं। वे कभी सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और आजम खान की करीबी मानी जाती थीं। 2009 में मुलायम सिंह ने उन्हें एमएलसी बनाया था और 2015 में वे फिर एमएलसी बनीं।
इसके अलावा डॉ. अग्रवाल पर 2016 में समाजवादी आवास योजना के तहत फ्लैट दिलाने के नाम पर करीब 9.62 लाख रुपये हड़पने का भी आरोप है। हाजी इरफान अंसारी नाम के शख्स ने यह रकम कई किश्तों में जमा कराई थी। बताया जाता है कि उस समय डॉ. अग्रवाल के पति और उनके रिश्तेदार खुद को सपा से जुड़ा बता कर लोगों को भरोसे में लेते थे।
फिलहाल सीबीआई की छापेमारी के बाद इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है और जांच जारी है।