- ट्रक पर खलासी का कार्य कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था युवक
हलिया(मिर्जापुर): ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह गांव में बुधवार शाम को सड़क दुघर्टना में मृत युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।रतेह गांव निवासी मिठाई लाल विश्वकर्मा का 28 वर्षीय पुत्र लक्षणधारी विश्वकर्मा ट्रक पर खलासी का कार्य करता था। बीते मंगलवार की रात बिहार के सासाराम जिले में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में ट्रक पर सवार लक्षणधारी की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं 35 वर्षीय ट्रक चालक मनीष चौरसिया निवासी रतेह गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसका उपचार सासाराम जिला अस्पताल में चल रहा है।देर रात घटना की सूचना मिलने पर परिजन शव लेने के लिए बिहार रवाना हो गए थे। बुधवार शाम को युवक का शव घर पहुंचते ही परिजन रोने बिलखने लगे। मृतक की पत्नी आरती ने बीस दिन पूर्व पुत्री को जन्म दिया है। पत्नी आरती और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। युवक का शव घर पहुंचने की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक दो भाइयों में छोटा था खलासी का काम कर परिवार का गुजर बसर करता था।