हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के परसिया कला गांव में गुरुवार कि दोपहर शौच करने के बाद बंधी में पानी छूने के लिए गए युवक के पैर को पहले से पानी के अंदर घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने पकड़ लिया की युवक द्वारा शोर मचाने पर अगल बगल मौजूद चारवाहे लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचकर युवक को मगरमच्छ से बचाया है युवक का पैर जख्मी हो गया है स्थानीय स्तर पर उपचार चल रहा है थाना क्षेत्र के परसिया कला गांव निवासी हरिशंकर मिश्र का 27 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार मिश्र शौच करने के बाद गांव में स्थित बंधी में पानी छूने के लिए पहुंचा की पानी के अंदर पहले से ही घात लगाकर पहले से बैठे मगरमच्छ ने युवक के पैर को पकड़कर पानी की तरफ खींचने लगा की युवक द्वारा शोर मचाने पर अगल बगल में पशुओं को चरा रहे चारवाहे लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ के ऊपर वार कर युवक को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाते हुए किसी तरह से बचाया है युवक का पैर मगरमच्छ द्वारा पकड़ने से जख्मी हो गया है युवक का गांव में स्थानीय स्तर पर उपचार चल रहा है घटना की सूचना रेंजर हलिया अवध नारायण मिश्र को दिया गया रेंजर की सूचना पर वन्यजीव रक्षक राजकुमार वर्मा मौके पर पहुंचकर मामले का जांच पड़ताल किया है और ग्रामीणों को बंधी कि तरफ जाने से सतर्क किया है इस संबंध में रेंजर हलिया अवध नारायण मिश्र ने बताया कि शौच करने के बाद बंधी में पानी छूने के लिए गए युवक के पैर में बंधी में मौजूद मगरमच्छ के पकड़ने कि सूचना मिली है वन्यजीव रक्षक को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है ग्रामीणों को बंधी कि तरफ जाने से सतर्क किया गया है