हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के सुबांव कला निवासी संजय कोल के विरुद्ध न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर उपनिरीक्षक अच्छे लाल यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल राजेश मौर्या के साथ गुरुवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर ग्राम न्यायालय भेज दिया गया इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।