- उचित दर पर विक्री के लिये एक कर्मचारी को किया नियुक्त।
हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरी स्थित खाद की दो दुकानों को अधिक रेट में खाद विक्री करने की शिकायत पर छापामारी के दौरान पिछले सप्ताह शील की कार्यवाही के बाद गुरूवार को जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार मौके पर पहुंचकर खाद का नमूना लेते हुए एक कर्मचारी को किसानों को उचित दर पर खाद बिक्री करने के लिये लगाया है वही सेंपल में गडबडी मिलने पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कहा है। देवरी बाजार स्थित ज्ञानचंद खाद भंडार एवं निरंजन मोबाइल खाद भंडार की दोनों दुकानों को पिछले सप्ताह शील किया गया था । जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गोदाम में रखी खाद का नमूना लिया गया है तथा एक कर्मचारी को मौके पर बैठाकर 1350 रुपए के दर पर गोदाम में रखी हुई खाद को किसानों को दिया जाएगा। खाद का नमूना यदि मिलावटी या गलत पाया गया तो दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।