लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

जनादेश भाजपा के खिलाफ, नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें मोदी: आप
जनादेश भाजपा के खिलाफ, नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें मोदी: आप
एजेंसी    04 Jun 2024       Email   

नयी दिल्ली.... आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के जनादेश को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नफरत और तानाशाही की राजनीति के खिलाफ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग की है।

आप के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि देश की जनता का जनादेश भाजपा के खिलाफ है। भाजपा को बहुमत नहीं मिल रहा है, लिहाजा श्री मोदी को नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। चुनाव परिणाम से संदेश साफ है कि जनता ने महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही से दुखी होकर ‘भाजपा वापस जाओ’ का नारा दिया है। लोग समझ गए थे कि संविधान और आरक्षण को खत्म करने तथा अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए श्री मोदी को 400 सीटें चाहिए।

श्री सिंह ने देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता ने यह सबसे बड़ा संदेश दिया है कि वे 10 साल के भाजपा शासन से दुखी और परेशान हैं। जनता इस सरकार को हटाना चाहती है। लोग महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाही से दुखी हैं। जिस तरह से इस चुनाव में धन-बल, ईडी-सीबीआई, आयकर विभाग, पुलिस बल का इस्तेमाल किया गया, सारे विपक्ष को पकड़कर जेल मे डाला गया। पूरे चुनाव को प्रभावित करने की एक गहरी साजिश रची गई। इसके बावजूद भारत के लोकतंत्र की यह खूबसूरती है कि देश की महान जनता ने ‘भाजपा वापस जाओ’ का नारा दिया है। जनता ने बाबा साहब के संविधान, दलितों, पिछड़ों, शोषितों और आदिवासियों को मिले आरक्षण को बचाने के लिए वोट किया।

आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि जिस समय चुनाव का सातवां चरण समाप्त हुआ और एग्जिट पोल आए, सात चरणों के चुनाव में देश की जनता लगातार ये संदेश दे रही थी कि उसने भाजपा की तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने के लिए अपना जनादेश दिया है। दिल्ली के अंदर भाजपा के मतों का अंतर काफी बड़े पैमाने पर कम होने जा रहा है।

उन्होंने कहा, “ मैं देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि आपने भाजपा को हराया है, लेकिन भाजपा की तानाशाही प्रवृति अभी खत्म नहीं हुई है। इस देश को इसके संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम सबको मिलकर इस लड़ाई को आगे लड़ना पड़ेगा। जो इस देश के संविधान और लोकतंत्र में भरोसा रखते हैं, मैं उन तमाम पार्टी के लोगों से भी अपील करता हूं कि अपनी अंतरआत्मा की आवाज को सुनिए और जनता के जनादेश को स्वीकार करते हुए इस तानाशाही को हटाकर संविधान को बचाने के लिए एक लोकतांत्रिक सरकार बनाने के लिए आगे बढ़िए।”

उन्होंने कहा कि श्री चंद्रबाबू नायडू और श्री नीतीश कुमार से देश के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वे सही समय पर सही फैसला लेंगे और इस तानाशाही को खत्म करने के लिए देश की जनता की आवाज सुनेंगे।






Comments

अन्य खबरें

योगी ने पूर्व कुलपति हरेराम त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया
योगी ने पूर्व कुलपति हरेराम त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया

लखनऊ... उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी जी एवं उनकी धर्मपत्नी का सड़क दुर्घटना में निधन पर अत्यंत दुःख

अब स्मृति शेष हो चुका वह मुस्कराता चेहरा ...
अब स्मृति शेष हो चुका वह मुस्कराता चेहरा ...

डॉ. शकुंतला राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. निशीथ राय को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव द्वारा दी गई भावभीनी

म्युचुअल फंड बाजार में जुलाई में इक्विटी योजनाओं की बिक्री में जोरदार उछाल
म्युचुअल फंड बाजार में जुलाई में इक्विटी योजनाओं की बिक्री में जोरदार उछाल

मुंबई..... वैश्विक व्यापारिक और भू-राजनीतिक परिदृश्य की अनिश्चितताओं के बावजूद भारत के म्युचुअल फंड उद्योग में निवेशकों का शेयर आधारित योजनाओं की ओर आकर्षण बना रहा और जुलाई में इक्विटी (शेयर)

ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरा रुपया, 16 पैसे मजबूत हुआ
ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरा रुपया, 16 पैसे मजबूत हुआ

मुंबई... बैंकों की डॉलर बिकवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार में पैसा लगाने से रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरकर बुधवार को 16 पैसे मजबूत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर 87.72 रुपये