मुंबई... बैंकों की डॉलर बिकवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार में पैसा लगाने से रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरकर बुधवार को 16 पैसे मजबूत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर 87.72 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
भारतीय मुद्रा मंगलवार को लगातार दूसरे दिन टूटकर 87.88 रुपये प्रति डॉलर के अब तक से सबसे निचले स्तर पर रही थी। रुपये में आज शुरू से ही तेजी रही। यह 15.50 रुपये मजबूत होकर 87.7250 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। बीच कारोबार में इसका उच्चतम स्तर 87.6350 रुपये प्रति डॉलर और निचला स्तर 87.80 रुपये प्रति डॉलर रहा। अंत में यह 87.72 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने आज भारतीय पूँजी बाजार में 27.901 करोड़ डॉलर की शुद्ध लिवाली की। दुनिया की अन्य प्रमुख छह मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में रही गिरावट से भी रुपया मजबूत हुआ है।