नयी दिल्ली .... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वयोवृद्ध कम्युनिस्ट नेता वी.एस. अच्युतानंदन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री अच्युतानंदन का सोमवार को तिरूवनंतपुरम में निधन हो गया। वह 102 वर्ष के थे।
प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा , “ केरल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वी.एस. अच्युतानंदन जी के निधन से दुखी हूँ। उन्होंने अपने जीवन के कई वर्ष जनसेवा और केरल की प्रगति के लिए समर्पित कर दिए। मुझे अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में हमारी बातचीत याद आती है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।”