नयी दिल्ली... भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर हंगामा किये जाने को दुष्प्रचार की कोशिश करार दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीयप्रवक्ता डॉ.के. के. शर्मा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब मोदी सरकार हर मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने के लिए तैयार है, तो फिर हो-हल्ला करने का कोई औचित्य नहीं है। यह सिर्फ दुष्प्रचार करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही कांग्रेस पार्टी और विपक्ष देश में दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश की है। आज सदन में कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों का यही रवैया देखने का मिला।
उन्होंने कहा कि राज्य सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जो आरोप लगाए हैं, वे सत्य से परे हैं। सरकार सदन में हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है। राज्यसभा में सदन के नेता एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि सत्ता पक्ष और सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है। वहीं, लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सदन के साथी रक्षा से संबंधित मुद्दों पर जितनी भी लंबी चर्चा चाहते हैं, हम तैयार है। जब स्पीकर तय करेंगे हम चर्चा करेंगे। यही बातें संसदीय मंत्री किरण रिजिजू ने कही है कि सत्ता पक्ष और सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है। इसके बावजूद विपक्ष ने चर्चा करने के बदले हर बात पर हो-हल्ला करके सदन की कार्यवाही को बाधित किया।