लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

मालदीव में विकास और समृद्धि के लिए 5 हजार करोड़ की ऋण सहायता देगा भारत: मोदी
मालदीव में विकास और समृद्धि के लिए 5 हजार करोड़ की ऋण सहायता देगा भारत: मोदी
एजेंसी    25 Jul 2025       Email   

माले/नयी दिल्ली ... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव के विकास और समृद्धि के प्रति भारत की वचनबद्धता प्रकट करते हुए उसे लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की ऋण सहायता देने का निर्णय लिया है।

मालदीव की यात्रा पर गये श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस वक्तव्य में मालदीव के लोगों को स्वतंत्रता के 60 वर्षों की ऐतिहासिक वर्षगांठ पर भारत की ओर से शुभकामनाएँ दी।

उन्होंने कहा कि भारत मालदीव के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा,“ हमारी विकास साझेदारी को नयी उड़ान देने के लिए हमने मालदीव के लिए लगभग पांच हज़ार करोड़ रुपये की “लाइन ऑफ क्रेडिट” यानी ऋण सहायता देने का निर्णय लिया है।” उन्होंने कहा कि यह सहायता मालदीव के लोगों की प्राथमिकताओं के अनुरूप यहाँ के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास से जुड़ी परियोजनाओं के लिए इस्तेमाल में लायी जाएगी।

श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए तय किया गया है कि दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि को भी अंतिम रूप देने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते पर भी बातचीत शुरू हो गयी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय मुद्रा प्रणाली और रुपए में सीधा व्यापार शुरू करने की दिशा में भी काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से मालदीव में यूपीआई को बढावा मिल रहा है इससे पर्यटन को बढावा मिलेगा।

मालदीव को भारत का सबसे करीबी पड़ोसी बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत को मालदीव का सबसे भरोसेमंद मित्र होने पर भी गर्व है। उन्होंने कहा, “ मालदीव, भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और महासागर विज़न दोनों में अहम स्थान रखता है। आपदा हो या महामारी, भारत हमेशा ‘फर्स्ट रेस्पोन्डर’ बन कर साथ खड़ा रहा है।”

श्री मोदी ने कहा कि संकट के समय भारत ने हमेशा मालदीव का सहयोग किया है। उन्होंने कहा,“ आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने की बात हो, या कोविड के बाद अर्थव्यवस्था को संभालना, भारत ने हमेशा साथ मिलकर काम किया है

भारत के सहयोग से बनाये गए चार हज़ार सोशल हाउसिंग यूनिट्स, अब मालदीव में कई परिवारों के लिए नयी शुरुआत बनेंगे। नया आशियाना होंगे।”

उन्होंने कहा कि ग्रेटर माले संपर्क प्रोजेक्ट, अड्डू सड़क विकास परियोजना और पुनर्विकसित किए जा रहे हनिमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यह पूरा क्षेत्र एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट और आर्थिक केंद्र बनकर उभरेगा।

रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को आपसी विश्वास का परिचायक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा , “ रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग, जिसका आज उद्घाटन किया जा रहा है, यह विश्वास की कंक्रीट इमारत है। हमारी मजबूत साझेदारी का प्रतीक है।”

मालदीव के साथ मित्रता को अटूट बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारी मित्रता हमेशा बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा, “

हमारी साझेदारी अब मौसम विज्ञान में भी होगी, मौसम चाहे जैसा हो हमारी मित्रता हमेशा ‘ब्राइट’ और ‘क्लियर’ रहेगी।”

उन्होंने कहा कि मालदीव की रक्षा क्षमताओं के विकास में भारत निरंतर सहयोग देता रहेगा। उन्होंने कहा कि हिन्द महासागर क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि दोनों देशों का साझा लक्ष्य है।

श्री मोदी ने कहा कि कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में दोनों देश मिलकर क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा को मजबूत बनायेंगे। जलवायु परिवर्तन को दोनों देशों की साझा चुनौती बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता को मालदीव के साथ साझा करेगा।






Comments

अन्य खबरें

योगी ने पूर्व कुलपति हरेराम त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया
योगी ने पूर्व कुलपति हरेराम त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया

लखनऊ... उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी जी एवं उनकी धर्मपत्नी का सड़क दुर्घटना में निधन पर अत्यंत दुःख

अब स्मृति शेष हो चुका वह मुस्कराता चेहरा ...
अब स्मृति शेष हो चुका वह मुस्कराता चेहरा ...

डॉ. शकुंतला राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. निशीथ राय को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव द्वारा दी गई भावभीनी

म्युचुअल फंड बाजार में जुलाई में इक्विटी योजनाओं की बिक्री में जोरदार उछाल
म्युचुअल फंड बाजार में जुलाई में इक्विटी योजनाओं की बिक्री में जोरदार उछाल

मुंबई..... वैश्विक व्यापारिक और भू-राजनीतिक परिदृश्य की अनिश्चितताओं के बावजूद भारत के म्युचुअल फंड उद्योग में निवेशकों का शेयर आधारित योजनाओं की ओर आकर्षण बना रहा और जुलाई में इक्विटी (शेयर)

ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरा रुपया, 16 पैसे मजबूत हुआ
ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरा रुपया, 16 पैसे मजबूत हुआ

मुंबई... बैंकों की डॉलर बिकवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार में पैसा लगाने से रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरकर बुधवार को 16 पैसे मजबूत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर 87.72 रुपये